Gyandhara (Hindi)

Gyandhara (Hindi)

200.00000

In Stock

प्रस्तावना

‘ज्ञानधारा’ हिंदी पाठमाला कक्षा 1 से 8 तक आपके समक्ष प्रस्तुत करते हुए हमें अपार हर्ष का अनुभव हो रहा है। नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित यह पाठमाला पूर्ण रूप से छात्रों की रुचि एवं मानसिक स्तर के अनुकूल है।

इस पुस्तक श्रृंखला की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-

नई राष्ट्रीय शिक्षा पद्धति के अनुसार छात्रों का सर्वांगीण विकास सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, इस पाठमाला का निर्माण किया गया है।

इस पाठमाला में भाषा की सभी योग्यताओं सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना और सोचना-समझना आदि का समावेश किया गया है।

इस पाठमाला के पाठों का चुनाव छात्रों की आयु और उनके बौद्धिक एवं मानसिक स्तर एवं क्षमता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

पाठमाला में पाठों का चयन करते समय यह ध्यान रखा गया है कि साहित्य की प्रमुख विधाओं में से कोई भी पठन-पाठन से छूट ना जाए। अतः कविता, कहानी, पत्र, लेख, जोवनी तथा निबंध आदि। सभी को स्थान दिया गया है। इनमें ज्ञान-विज्ञान. संस्कृति, इतिहास, प्रेरक प्रसंग, पर्यावरण एवं विदेशी साहित्य का संतुलित रूप से समावेश किया गया है।

इस पाठमाला के माध्यम से छात्रों में नैतिक मूल्य का विकास होगा।

हम विशेष रूप से उन लेखकों और रचनाकारों के हार्दिक आभारी हैं, जिनकी रचनाएँ इस पाठमाला में सम्मिलित की गई है।

हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास भी है कि भाषा शिक्षण और अधिगम में यह पाठमाला सहायक सिद्ध होगी। यदि कहीं कोई त्रुटि अथवा अभाव दिखे तो उनसे अवगत कराने की कृपा करें। हमें आपके अमूल्य सुझावों को प्रतीक्षा रहेगी।

Category:

Product Description

About the author

Authors to get new release updates, plus improved recommendations.
JK PUBLICATION has a dedicated team of editors and designers involved in the development of magnificent and enriching children books. The team pays special attention to develop age appropriate content and does extensive research on every topic included in the book. Our mission is to develop highly informative content which will help the children to master different skills.

Reviews

There are no reviews yet.

Be the first to review “Gyandhara (Hindi)”